स्याहीदेवी मंदिर क्षेत्र के जंगलों में आग, हर तरफ धुएं के गुबार
04:44 PM May 04, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
📌 भीषण गर्मी के बीच आग बुझाना बड़ी चुनौती
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद में वनाग्नि की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ऐतिहासिक स्याही देवी मंदिर क्षेत्र के जंगलों ने भी आग पकड़ ली है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है और हर तरफ उठते धुएं के गुबार से वायु प्रदूषित हो रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते लंबे समय से पहाड़ों में तमाम वन क्षेत्र आग की चपेट में आ चुके है। गत दिनों सोमेश्वर अंतर्गत स्यूनराकोट के जंगलों में लगी भीषण आग से कई जानें भी चली गई थी। इसके बावजूद जगह—जगह लग रही आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
इधर स्याहीदेवी मंदिर के जंगल में आज शनिवार सुबह से ही भीषण आग लग चुकी है। ग्राम वासियों द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं। वन कर्मी भी इस काम में लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि आग पर काबू नहीं पाया गया तो यह भीषण रूप ले सकती है।