For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोबाइल पर कार्टून देख रही 05 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक, मौत

06:20 PM Jan 21, 2024 IST | CNE DESK
मोबाइल पर कार्टून देख रही 05 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक  मौत
बच्ची को आया हार्ट अटैक, मौत
Advertisement

CNE REPORTER/देश भर में युवा और बच्चों के दिल का दौरा पड़ने से मौत की घटनाएं अब जैसे आम बात हो चली है। अबकी बार महज 05 साल की एक बच्ची को मोबाइल देखते-देखते हार्ट अटैक आ गया। पहले तो बच्ची के परिजन कुछ समझ नहीं पाये, लेकिन जब तक उसे अस्पताल ले गए तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

यह ह्रदय विदारक घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा की है। बताया जा रहा है कि अमरोहा की हसनपुर तहसील स्थित हथियाखेड़ा गांव में महेश खड़गवंशी की पांच साल की बेटी कामिनी शुक्रवार रात को बेड पर लेटी हुई थी।

Advertisement

मां के साथ कार्टून देख रही थी, अचानक हाथ से गिरा मोबाइल

नन्ही कामिनी अपनी मां के साथ लेटी थी और मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। अचानक उसके हाथ से मोबाइन छूटकर जमीन पर गिर गया। तब मां ने सोचा कि बच्ची ने मोबाइल गिरा दिया है, लेकिन जब उसमें कोई हलचल नहीं हुई तो मां को शक हुआ। जब बिटिया को हिलाया तो पाया कि वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है।

यह देख महिला चिल्लाने लगी। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्ची को चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की यह मौत हार्ट अटैक से हुई है। इधर बच्ची की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

घटना से पूर्व पूरी तरह स्वस्थ थी बच्ची

उसके परिजनों ने बताया कि कामिनी अपने मां-बाप की अकेली संतान थी। बच्ची का 30 जनवरी को जन्मदिन था, लेकिन उससे पहले ही उसने इस दुनिया को छोड़ दिया। कामिनी की मां ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य थी। घटना से पहले वह काफी खेली-कूदी थी और उसके सही तरह से खाना भी खाया था। इस तरह से उसकी मौत हो जायेगी इसका वह यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement


Advertisement
×