पीएचसी ओखलकांडा में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उमड़ी मरीजों की भीड़
02:54 PM Sep 02, 2024 IST | Deepak Manral
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा द्वारा ग्राम सभा धैना में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक रोगियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया।
पीएचसी ओखलकांडा में आयोजित हेल्थ कैंप का ग्राम सभा कैडागाव, कुकना, पैजना, पाढायल, सुनकोट आदि ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा लाभ लिया गया। शिविर में 150 से अधिक रोगियों की नि:शुल्क शूगर व बीपी की जांच हुई एवं दवा वितरण किया गया।
Advertisement
इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मी आरबीएसके टीम के डॉ हिमेश, डॉ तृप्ति, फार्मासिस्ट निर्मला, स्टॉफ नर्स भावना जीना, पीएचसी ढोलीगांव के स्टॉफ नर्स रमन कुमार, सीएचओ कटना ज्योति, एएनएम, आशा व अन्य उपस्थित रहे।