For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रानीखेत : महाविद्यालय में निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

06:58 PM Nov 04, 2023 IST | CNE DESK
रानीखेत   महाविद्यालय में निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
महाविद्यालय में निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
Advertisement
✒️ विद्यार्थियों ने सीखे सफलता के गुर 📌 प्राचार्य ने ​किया ज्ञान को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान

CNE REPORTER, RANIKHET/स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में चल रहे निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है। इसका आयोजन महिंद्रा संस्थान के 'नान्दी समूह' द्वारा किया गया।

Advertisement

प्रशिक्षण में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग

किया। जिसमें मुख्य रूप से संचार कौशल, जीवन कौशल, धन प्रबंधन, तकनीकी ज्ञान, आलोचनात्मक विश्लेषण,‌ समूह प्रस्तुतीकरण तथा साक्षात्कार अभ्यास के गुर सीखे।

Advertisement

यह प्रशिक्षण नवीन थपलियाल द्वारा सम्पादित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य "Path from student to success" रहा।

प्राचार्य ने भेंट किया स्मृति चिन्ह

कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पुष्पेश पाण्डे ने श्री थपलियाल को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया। प्राचार्य ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह आशा व्यक्त करी कि विद्यार्थी प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए ज्ञान को अपने जीवन में आत्मसात करेगें।

Advertisement

संयोजिका ने प्रशिक्षक का जताया आभार

कैरियर काउंसलिंग सेल की संयोजिका डा दीपा पाण्डेय ने प्रशिक्षक महोदय का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन डा. कोमल गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. प्राची जोशी, डा. रश्मि रौतेला, डा. महिराज मेहरा, डा. निधि पाण्डे, डा. बरखा रौतेला, डा. पाऊल बोरा, डा. निहारिका बिष्ट, डा. रोहित जोशी, डा. राहुल चन्द्रा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement