EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी शहर में आज छापे ही छापे..., कहीं घी में डालडा तो कहीं झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील

09:20 PM Jan 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | आज रविवार को दिनभर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों से लेकर पेट्रोल पंप, दूध डेरी और फलों के गोदाम में छापेमारी की।

Advertisement

इस दौरान टीम ने घी में डालडा की मिलावट पकड़ी, वहीं तीन क्लीनिक सील किए इसके अलावा नैनीताल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर छापा मारा जहां टीम को सभी व्यवस्था सही मिली। टीम ने बरेली रोड स्थित फलों के गोदाम का भी निरीक्षण किया जहां फलों को नियमानुसार पकाते पाया गया।

Advertisement

तीन क्लीनिक सील

जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को हल्द्वानी में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने नगर में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों और डेयरी में छापेमारी कर कार्यवाही की।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम ने बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 और इंदिरा नगर क्षेत्र में 6 क्लीनिकों के दस्तावेज जांच की। जिसमें 3 क्लीनिकों के दस्तावेज नियमानुसार नहीं मिले और कई कमियां पाई। संयुक्त टीम ने बंगाली मेडिकोज समेत अन्य दो क्लीनिक में क्लीनिक एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत चालान कर सील कर दिया।

Advertisement

जिनमें से अमित कुमार रॉय एवं विमल कुमार रॉय के अभिलेख पूर्ण नहीं पाये गये तथा सौरभ विश्वास अपना क्लीनिक छोड़कर भाग गये तथा डॉ सौरभ विश्वास के क्लीनिक में भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाऐं, कालातीत दवाऐं एवं बायो मेडिकल वेस्ट पाया गया।

Advertisement

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से क्लीनिक या मेडिकल स्टोर संचालित होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उनके खिलाफ प्रशासन के माध्यम से आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

डेयरी स्वामी ने घी में डालडा की मिलावट स्वीकार की

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बरेली रोड, मंगल पड़ाव और पीलीकोठी समेत आसपास के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जिसमें मंगल पड़ाव स्थित गोपाल जी डेयरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डेयरी के अंदर डालडा की मिलावट के संदेह के आधार पर देसी घी एवं पनीर का सैंपल लेते हुए राज्य खाद्य विश्लेषणशाला, रूद्रपुर भेजा है। मौके पर प्रतिष्ठान स्वामी ने स्वयं घी में डालडा की मिलावट की बात को स्वीकार किया। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

फलों के गोदामों का निरीक्षण

टीम ने पीलीकोठी स्थित आंचल मिल्क पालर डेयरी के निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान स्वामी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत पंजीकरण पेश नहीं कर सका, साथ ही प्रतिष्ठान से गजक का नमूना संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को भेजी गई। इस दौरान बरेली रोड में फलों के गोदामों का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने बताया कि फलों को पकाने में कार्बाइड का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाही की जाएगी।

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत भट्ट, अर्बन हेल्थ ऑफिसर राघवेंद्र रावत, प्राधिकरण से अंकित, औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Related News