For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हूटर बजाती एनजीओ की एम्बुलेंस से 32 लाख से अधिक का गांजा बरामद

12:43 PM Nov 07, 2023 IST | CNE DESK
हूटर बजाती एनजीओ की एम्बुलेंस से 32 लाख से अधिक का गांजा बरामद
एम्बुलेंस से गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

📌 पुलिस को बताया ​सीरियस पेशंट है, भीतर झांका तो 16 कट्टों में भरा मिला गांजा

✒️ चालक गिरफ्तार, साथी परिचालक फरार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Advertisement
Advertisement

एम्बुलेंस से गांजा बरामद : पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गांजा तस्करों ने काफी अच्छी प्लानिंग की थी, लेकिन भतरौंजखान पुलिस की सतर्क निगाहों से वह बच नहीं सके। यहां एक एंम्बुलेंस में गंभीर मरीज बताकर गांजा भरकर ले जाया जा रहा था। यहां 16 कट्टों में कुल 218.195 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमतत 31 लाख 72 हजार, 925 रुपये बताई जा रही है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सीएम के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" को सफल बनाने के लिए एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु ने कड़े आ​देश जारी किए हैं। आदेश के अनुक्रम में सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व सीओ ऑपेरशन अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई।

एम्बुलेंस से गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार
एम्बुलेंस से गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

मोहान बैरियर पर हुई चेकिंग में दिखी एम्बुलेंस

गत दिवस मोहान बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक एम्बुलेंस संख्या MP 17 G 3387 मरचूला की तरफ से आती दिखाई दी। जिसका चालक हूटर बजाकर बैरियर से तेजी से निकलना चाह रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त एम्बुलेंस को रोका व मरीज के बारे में पूछा तो चालक द्वारा इमरजेंसी में मरीज को रामनगर ले जाना है बताया गया। एम्बुलेंस की खिड़की के शीशे से अंदर झांककर देखा तो कोई मरीज अंदर नही दिखाई दिया।

Advertisement

मरीज की जगह कट्टों में भरा हुआ था गांजा

पुलिस टीम को शक होने पर एम्बुलेंस चैक कराने को कहा तो चालक के बगल में बैठा व्यक्ति एम्बुलेंस से उतरकर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा एम्बुलेंस चालक को उतारकर एम्बुलेंस चेक किया गया तो एम्बुलेंस में मरीज की जगह 16 कट्टों में गांजा भरा हुआ बरामद हुआ।

नाम/पता पूछने पर एम्बुलेंस चालक ने अपना नाम रोशन कुमार निवासी स्यून्सी, थलीसैंण, जिला पौड़ी गढ़वाल और साथी का नाम धर्मेन्द्र बताया। एएम्बुलेंस से गांजा बरामद होने पर त्वरित कार्रवाई की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार व गांजा तस्करी में प्रयुक्त एम्बुलेंस को सीज करते हुए आरोपियों के विरुद्ध थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत किया गया।

Advertisement

एनजीओ की निकली एम्बुलेंस, आरोपी उसमें चालक

मामले में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सचल चिकित्सा वाहन एम्बुलेंस (जो किसी एनजीओ की है) में ड्राईवरी का कार्य करता है। उक्त वाहन से गांव-गांव चिकित्सकों ले जाकर मरीजों को उपचार दिया जाता है।

फरार व्यक्ति का नाम धर्मेन्द्र है जो उसकी ही गांव का ही रहने वाला है। वह इस वाहन में कन्डक्टरी का कार्य करता है। उक्त गांजा सराईखेत में एक व्यक्ति ने दिया जिसे उन्हें काशीपुर पहुचाना था। जिसके एवज में हमें पैसे मिलते। पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आ गया। विवेचना के दौरान किसी अन्य की संलिप्तता पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। फरार अभियुक्त धर्मेन्द्र की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी -

रोशन लाल उम्र 38 वर्ष पुत्र चमन लाल, निवासी ग्राम स्यून्सी, थाना थलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वा।

बरामदगी-

प्लास्टिक के 16 कट्टों में कुल- 218.195 किलोग्राम गांजा
कुल कीमत- 32,72,925/- (बत्तीस लाख, बहत्तर हजार, नौ सौ पच्चीस रुपये)

गिरफ्तारी करने वाली भतरौजखान पुलिस टीम

थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी, उनि राम सिंह, हेड कांस्टेबल आनन्द त्रिपाठी, प्रकाश चन्द्र, योगेश कुमार, संदीप सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र प्रताप

Uttarakhand : पत्नी के चरित्र पर शक था तो उतार दिया मौत के घाट, फिर पहुंचा कोतवाली

Advertisement