For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

जंगल की आग बुझाने गए युवक की मौत, बुरी हालत में मिला शव

01:11 PM May 17, 2024 IST | CNE DESK
जंगल की आग बुझाने गए युवक की मौत  बुरी हालत में मिला शव
मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीण
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सोमेश्वर क्षेत्र से एक अत्यंत दर्दनाक हादसे की खबर आई है। यहां अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल में लगी आग को बुझाने गया युवक आग में घिर गया। स्वयं को बचाने का उसने भरकस प्रयास किया, लेकिन आग के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव लगभग 70 प्रतिशत बुरी तरह जली हालत में मिला है।

Advertisement

जंगल की आग बुझाने गए युवक की मौत
जंगल की आग बुझाने गए युवक की मौत

जानकारी अनुसार सोमेश्वर के खाईकट्टा में जंगल की आग में जलने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गत बृहस्पतिवार शाम खाईकट्टा के पास जंगल में आग लग गई। गांव के ही लोग देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे। इसी बीच गांव का युवक महेंद्र सिंह (40 साल) आग की चपेट में आ गया। बुरी तरह जलने से उसकी मौत हो गई। उसका आधा शरीर जलकर खाक हो गया।

Advertisement

सूचना के बाद दूसरे दिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अधजले शव को कब्जे में लिया। रेंजर मनोज लोहनी ने कहा कि नाप भूमि पर आग लगी थी। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं बीते दिनों सोमेश्वर क्षेत्र में लीसा दोहन में लगे दो महिला, दो पुरुष सहित चार श्रमिकों की जंगल की आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

Advertisement
Advertisement