For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्विफ्ट डिजायर कार से 2.70 लाख का गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

02:22 PM Nov 30, 2023 IST | CNE DESK
स्विफ्ट डिजायर कार से 2 70 लाख का गांजा बरामद  तस्कर गिरफ्तार
स्विफ्ट डिजायर कार से 2.70 लाख का गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस टीम ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से 18.400 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत ढ़ाई लाख से अधिक है। कार चालक को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुपालन में सीओ आपरेशन विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में थाना सल्ट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की गई।

Advertisement

प्लास्टिक के कट्टे में भरा था गांजा

इस दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलीखाल जाने वाले रोड मे कूपी तिराहे पर गौलीखाल से आते हुए एक वाहन स्विफ्ट डिजायर कार UK04 R 5051 को रोका गया। वाहन में एक व्यक्ति भूपेश सवार था। कार की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कार की पिछली सीट में रखे एक प्लास्टिक के कट्टे में 18.400 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर भूपेश को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गांजे को रामनगर बेचने का था प्लान

थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी गांजे को गांवो से इकट्ठा कर रामनगर की ओर ले जा रहा था। जिसका उद्देश्य गांजे को ऊंचे दामों में बेचकर अधिक लाभ कमाना था। जो चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया।

गिरफ्तार भूपेश 28 वर्ष पुत्र आनंद सिंह नई बस्ती नंबर 13 नया लालढांग कोतवाली रामनगर जनपद नैनीताल का रहने वाला है। बरामद माल की कीमत 2,70,000 (दो लाख सत्तर हजार रुपये) बताई गई है। पुलिस टीम में एसओ अजेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल संजू कुमार, सुरेश चंद्र व कपिल कुमार शामिल रहे।

सिम कार्ड के नए नियम, उल्लंघन पर 10 लाख जुर्माना व जेल का भी प्रावधान

Advertisement


Advertisement
×