EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: जीआईसी हवालबाग को फिर चुना एटीएल स्कूल आफ द ​मंथ

08:35 PM Jun 05, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब को भारत सरकार के नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन द्वारा एटीएल स्कूल ऑफ़ द मंथ चुना गया है। साथ ही विद्यालय को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया है। इससे पूर्व भी इस लैब को 6 बार इसके लिए चयनित किया जा चुका है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं एटीएल के इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने बताया कि लैब में हो रहे नवाचारों व विद्यार्थियों के हाथों बने इनोवेटिव मॉडल्स, विद्यार्थियों में उत्पन्न वैज्ञानिक चेतना एवं एटीएल डैशबोर्ड के प्रदर्शन के आधार पर देश भर में स्थित लैबों में से चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि लैब में विद्यार्थियों ने मैन्युअल कंट्रोल्ड रोबोट, ब्लुटूथ कंट्रोल्ड रोबोट, ड्रोन, इंटेलीजेंट ब्लाइंड स्टिक, पोल्युशन कंट्रोलर डिवाइस, होम ऑटोमेशन, स्मार्ट होम आदि कई इन्नोवेटिव मॉडल्स और प्रोजेक्ट तैयार किए हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पूर्व में लैब के 2 छात्र रितिक नेगी व राहुल नेगी राष्ट्रीय कार्यशाला में देहरादून में अपने इन्नोवेटिव मॉडल्स का प्रदर्शन कर चुके हैं।अल्मोड़ा व नैनीताल जनपदों के लगभग 35 विद्यालयों के विद्यार्थी लैब का भ्रमण कर चुके हैं। एटीएल की इस उपलब्धि पर डॉ. रमेश रावत, डॉ. कंचन वर्मा, डॉ. भुवन चंद्र, हेम पांडे, नीरा बिष्ट, गगन जोशी, डॉ. दीप गुप्ता, डॉ. आर्शी प्रवीन, जगदीश नेगी, अशोक कुमार चौबे, प्रदीप निगम, डीआर आर्या, हरित पाण्डे, भगवत सिंह बगडवाल, कमलेश जोशी, योगेश पंत, विनीता बिष्ट, निधि बिष्ट, प्रभु टम्टा, मंजु पवार रावत व नीलम रावत आदि ने खुशी जाहिर की है।

Advertisement

Related News