For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

रानीखेत क्षेत्र से गुम बालिका यूपी के मऊ से बरामद

04:10 PM Oct 09, 2024 IST | CNE DESK
रानीखेत क्षेत्र से गुम बालिका यूपी के मऊ से बरामद
Advertisement

✍️ मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लाई पुलिस टीम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के रानीखेत कोतवाली क्षेत्र से गुम हुई एक नाबालिग लड़की करीब एक सप्ताह बाद उत्तर प्रदेश के मऊ में एक 26 वर्षीय युवक के कब्जे में मिली। जिसे पुलिस छुड़ाकर ले आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

मामले के अनुसार पिछले दिनों रानीखेत कोतवाली क्षेत्रांतर्गत की एक नाबालिग लड़की कालेज जाने के बहाने घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद 29 सितंबर 2024 को उसकी मां ने पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी। रानीखेत थाना कोतवाली में धारा 140(3) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। लड़की का पता लगाने व बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित हुई। टीम ने सुरागरसी-पतारसी करते हुए जानकारियां जुटाईं। ऐसे ही अथक प्रयासों के बाद पता लगाकर पुलिस टीम ने दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मऊ पहुंचकर गुमशुदा बालिका को 26 वर्षीय युवक शिवम श्रीवास्तव पुत्र निरंकार श्रीवास्तव, निवासी ग्राम बरपुर, जिला मऊ, उत्तर-प्रदेश के कब्जे से छुड़ाया। आरोपी शिवम श्रीवास्तव को सरायलखंसी गोरखपुर हाईवे मऊ से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आगे की कार्यवाही करते हुए पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 137(2)/87/64(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमा कार्की, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार व महिला कांस्टेबल ऋतु कोरंगा शामिल रहीं।

Advertisement


Advertisement
×