EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Goa National Sports 2023: उत्तराखंड की पुरुष टीम ने जीता कांस्य पदक

08:15 AM Oct 23, 2023 IST | CNE DESK
उत्तराखंड की पुरुष टीम ने जीता कांस्स पदक, कोच डीके सेन व निर्मला सेन के साथ टीम के खिलाड़ी
Advertisement

✍️ गोवा राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड प्रदेश का पहला पदक

National Games Goa: गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड को पहला पदक दिलाया। टीम ने दिल्ली की टीम को 3-2 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया है। प्रदेश की टीम की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है।

कोच डीके सेन व निर्मला सेन के साथ टीम के खिलाड़ी

बैडमिंटन टीम में यह शटलर रहे शामिल

उत्तराखंड की पुरुष टीम में चिराग सेन, आदित्य जोशी, बोधित जोशी, चयनित जोशी, ध्रुव रावत, ध्रुव नेगी, ध्रुव नेगी, हिमांशु तिवारी, अंश नेगी व सोहेल अहमद थे। कोच डीके सेन DK Sen के निर्देशन में एकजुट होकर टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया। टीम मैनेजर के रूप में निर्मला सेन थी।

Advertisement

उत्तराखंड प्रदेश की टीम ने किया कड़ा संघर्ष

उत्तराखंड की टीम ने दिल्ली की टीम को 3-2 से हराकर कांस्य पदक जीता। पहले एकल में उत्तराखंड के चिराग सेन को दिल्ली के कार्तिकेय गुलशन से 18-21 व 14-21 से हार का शामना करना पड़ा। दूसरे एकल में आदित्य जोशी ने दिल्ली के अर्जुन रेहानी को 21-17 व 21-19 से हराया।

पहले युगल में उत्तराखंड की जोड़ी चिराग सेन व ध्रुव रावत ने दिल्ली की जोड़ी कौस्तुभ व स्वर्ण राज बोरा को सीधे सेटों में 21-19 व 21-16 से हराया था।

Advertisement

तीसरे एकल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने दिल्ली के अभिन्न वशिष्ठ को 16-21, 21-11 व 21-14 से हराया था। दूसरे युगल में उत्तराखंड की जोड़ी चयनित जोशी व शशांक छेत्री को दिल्ली की जोड़ी हर्ष राणा व निथिन कुमार से 21-23 व14-21 से हार का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड कड़े मुक़ाबले में 3-2 से जीता। इससे पूर्व उत्तराखंड की टीम को कर्नाटक से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

टीम चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीता

उत्तराखंड ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के टीम चैंपियनशिप में पहली बार पदक प्राप्त किया है। इससे पूर्व पिछले राष्ट्रीय खेल, गुजरात में महिला एकल में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने भी कांस्य पदक जीत था। अदिति भट्ट एक बार फिर गोवा राष्ट्रीय खेलों में भी कल से एकल में चुनौती पेश करेगी।

Advertisement

उत्तराखंड की टीम देश की 6 टीमों में से एक थी, जिन्होंने राष्ट्रीय खेलों के लिये क्वालीफाई किया था। राष्ट्रीय खेलों में केवल 6 टीमों का चयन होता है। उत्तराखंड की पुरुष बैडमिंटन टीम अगस्त माह में कलकत्ता में आयोजित ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार चैंपियन बनी थी।

उत्तराखंड टीम के प्रथम बार राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक (Dr. Alaknanda Ashok) समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह सहित समस्त खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों व उनके कोच डीके सेन व मैनेजर निर्मला सेन को शुभकामना दी है। खेल की उक्त जानकारी उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने दी है।

An Animal Rescuer Bhuvan Lal : अपनी जान पर खेल जाता है यह शख्स

Tags :
Badminton Coach DK SenBS MankotiChirag SenDK SenDr. Alaknanda AshokGoa NationalGoa National GamesLakshya SenNirmala SenUttarakhand team won bronze medalUttarakhand's badminton teamउत्तराखंड की बैडमिंटन टीमउत्तराखंड टीम ने जीता कांस्य पदकगोवा नेशनलगोवा राष्ट्रीय खेलचिराग सेनडीके सेनडॉ. अलकनंदा अशोकनिर्मला सेनबीएस मनकोटीबैडमिंटन कोच डीके सेनलक्ष्य सेन

Related News