EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : रात भर तारबाड़ में उलझे गुलदार का किया रेस्क्यू

03:43 PM May 13, 2024 IST | CNE DESK
रात भर तारबाड़ में उलझे गुलदार का किया रेस्क्यू
Advertisement

✒️ वन विभाग की टीम ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तारबाड़ में फंसे गुलदार का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। प्राथमिक उपचार के बाद गुलदार को फिलहाल ऑब्जरवेशन में रखा गया है। जल्द ही उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जायेगा।

Advertisement

गुलदार का रेस्क्यू : प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा व सोमेश्वर के सीमावर्ती ककराल क्षेत्र में एक गुलदार नदी किनारे लगी तारबाड़ में रात के समय फंस गया। उसके गुर्राने की आवाज सुन स्थानीय लोग सकते में आ गये और वन विभाग को सूचित किया गया।

Advertisement

रात भर तारबाड़ में उलझे गुलदार का किया रेस्क्यू

खंबे सहित तोड़ दी थी तारबाड़, रात भर गुर्राता रहा

रात का वक्त होने के चलते विभाग द्वारा सुबह का इंतजार किया गया। सुबह तक यह गुलदार तारबाड़ को खंबे सहित तोड़ चुका था, जो कि उसके पांव में ही फंसा रह गया था। इस मुश्किल वक्त में उसका रेस्क्यू बहुत जरूरी होने के साथ ही कठिन भी था।

संयुक्त टीम का हुआ गठन

ऐसे में वन विभाग की सोमेश्वर व अल्मोड़ा की संयुक्त टीम का गठन हुआ। आरओ अल्मोड़ा मोहन राम आर्य व आरओ सोमेश्वर मनोज लोहनी सहित संपूर्ण स्टॉफ मौके पर पहुंच गया। वन दरोगा भुवन लाल टम्टा ने गुलदार की पोजिशन देख उसे ट्रेंकुलाइज किया। सुबह करीब 11 से 11.30 बजे के बीच यह अभियान पूरा हुआ और गुलदार का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर अल्मोड़ा लाया गया।

Advertisement

जहां रेस्क्यू सेंटर में गुलदार का प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि गुलदार का एक कैनाइन दांत टूटा हुआ है। इधर आरओ मोहन राम आर्य ने बताया कि गुलदार की आयु करीब 6 से 7 साल के बीच की मादा है। अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। जल्द ही उसे उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया जायेगा।

Advertisement

Related News