EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी (School News) : कल गुरुवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

04:46 PM Jul 03, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Nainital School News | जिलाधिकारी वंदना ने भारी बारिश के चलते बच्चों की सुरक्षा के मध्यनजर कल 4 जुलाई (गुरुवार) को कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। यानी 4 जुलाई को जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे।

नैनीताल जिले की खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now

Advertisement

जारी आदेश के मुताबिक, भारत मौसम विभाग, देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले में 4 से 6 जुलाई तक को कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 4 जुलाई (गुरुवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं। अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 04.07.2024 (गुरुवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नीचे देखें आदेश...

Advertisement

Uttarakhand School News : भारी बारिश का रेड अलर्ट, इस जिले में गुरुवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

Advertisement

हाथरस पहुंचे सीएम योगी; घायलों से मिले, मृतकों की संख्या हुई 121

Tags :
DM Vandana's orderHaldwani School NewsHaldwani schools NewsNainital School Newsschool closed Haldwanischools News Haldwaniडीएम वंदना का आदेशस्कूल बंद हल्द्वानीस्कूल समाचारहल्द्वानी स्कूल न्यूज

Related News