EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : गौला पुल की एप्रोच रोड बही, आवागमन बंद

04:42 PM Sep 14, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

गौला पुल से आवागमन बंद

हल्द्वानी समाचार | भारी बारिश के कारण गौलापार-सितारगंज-टनकपुर और हल्द्वानी को जोड़ने वाला गौला पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा गौला नदी में बहने से पुल का एक हिस्सा भी टूट गया है। इससे एक बार फिर पुल खतरे में आ गया है। पुलिस-प्रशासन ने पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है। इससे पहले शुक्रवार शाम 4 बजे के बाद गौला पुल की सुरक्षा दीवार धंसने लगी थी। कुछ ही देर में सुरक्षा दीवार का 30 से 40 मीटर हिस्सा धंस गया।

काठगोदाम गौला पुल वैकल्पिक मार्ग

सुरक्षा दीवार धंसने के बाद प्रशासन ने पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया है। वहीं देर रात भारी बारिश से नदी में पानी बढ़ने पर पुल की सुरक्षा दीवार के साथ ही पुल तक पहुंचने वाली एप्रोच रोड का एक हिस्सा बह गया। शनिवार को एनएचएआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया है। नदी में पानी का बहाव कम होने के बाद सुरक्षा दीवार के साथ एप्रोच दीवार को बनाने का काम शुरू होगा। फिलहाल गौलापार जाने के लिए काठगोदाम गौला पुल से यातायात संचालित है।

Advertisement

बीते शाम को जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और थाना प्रभारी बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ मिलकर पुल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद यातायात बंद करने का निर्णय लिया गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पुल के किनारे का हिस्सा पहले से कमजोर था और लगातार हो रही बारिश से यह टूटकर नदी में समा गया है, जिससे पुल को बड़ा खतरा हो गया है।

उत्तराखंड (देखें वीडियो) : कॉलेज में छात्राओं के बीच WWE, जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा

Advertisement

जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड का लाल प्रमोद डबराल शहीद

 

Advertisement

Related News