हल्द्वानी : बाल श्रम के आरोप में सर्राफ और रिफाइनरी संचालक पर मुकदमा
06:04 PM Dec 09, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement
हल्द्वानी समाचार | बालश्रम प्रवर्तन दल की टीम ने हल्द्वानी बाजार में छापामारी करते हुए तीन किशोरों को बालश्रम से मुक्त कराया है। वहीं बालश्रम करा रहे एक सर्राफ और रिफाइनरी संचालक के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूनम कांडपाल ने बताया कि शनिवार को श्रम प्रवर्तन की टीम ने पटेल चौक और बर्तन बाजार में छापामारी अभियान चलाया था। इस दौरान पटेल चौक स्थित एक ज्वैलर्स दुकान से एक नाबालिग बालश्रमिक को मुक्त कराया गया।
वहीं दुकान संचालक ज्वैलर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं दूसरी कार्रवाई बर्तन बाजार स्थित एक रिफाइनरी पर की गई। यहां से प्रवर्तन की टीम ने दो नाबालिगों को मुक्त कराया। रिफाइनरी संचालक के खिलाफ बालश्रम एवं किशोर प्रतिषेध एवं विनियम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।