For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : चेकिंग अभियान में 154 वाहनों के चालान और 10 वाहन सीज

11:48 PM Jul 20, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   चेकिंग अभियान में 154 वाहनों के चालान और 10 वाहन सीज
Advertisement

हल्द्वानी | परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन में संचालित स्कूल बसों के साथ-साथ ऐसे सभी वाहन जिनमें स्कूल के बच्चे परिवहन करते हैं, जैसे- टैक्सी / मैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा आदि के विरुद्ध व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जनपद नैनीताल में शनिवार को स्कूल बसों एवं अन्य सम्बंधित वाहनों सहित 154 वाहनों के चालान किये गए तथा 10 वाहनों को सीज किया गया।

जानकारी देते हुए आरटीओ नंदकिशोर ने बताया कि बिना फिटनेस 4 वाहन, बिना टैक्स 13 वाहन, बिना परमिट 8 वाहन, ओवरलोडिंग में 19, बिना बीमा 6, बिना सीट बेल्ट 23, बिना डीएल 10, बिना अग्निशमन यंत्र के 6, बिना प्रदूषण 7 वाहनों के चालान किये गए।

Advertisement

इसके अतिरिक्त 105 अन्य अभियोगों में वाहनों के चालान किये गए। सभी प्रवर्तन अधिकारियों को निरन्तर स्कूल सम्बंधी वाहनों की सघन चेकिंग करने एवं नियमों के विपरीत संचालित वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। अभियान में परिवहन विभाग के 1 एआरटीओ, 2 परिवहन कर अधिकारी तथा 4 बाईक स्क्वायड के उप निरीक्षक शामिल थे।

Advertisement


Advertisement
×