EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में लटका मिला युवक का शव

12:15 PM Apr 23, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग स्थित पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीण की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव मोर्चरी में रखा हुआ है।

Advertisement

इधर मामले की जानकारी देते हुए काठगोदाम थाने में तैनात उपनिरीक्षक फिरोज आलम ने बताया कि सोमवार दोपहर रानीबाग निवासी ग्रामीण युवक योगेश रजवार को पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में पेड़ से शव लटकता हुआ दिखाई पड़ा जिसकी सूचना उसने काठगोदाम पुलिस को दी।

Advertisement

सूचना मिलने के तुरंत बाद उनके नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां रस्सी से शव पेड़ से लटक रहा था। जिसे पुलिस टीम ने नीचे उतारा वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की उम्र 40-45 वर्ष होगी। प्रथम दृष्टया शव एक-दो दिन पुराना ही है। युवक हाफ टी-शर्ट और खाकी पेंट पहने हुए है, उन्होंने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर शव की शिनाख्त कराई जा रही है। इधर पुलिस टीम में कांस्टेबल गोविन्द आर्य, महेश बृजवाल मौजूद रहे।

Advertisement

Related News