EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : देर रात पैदल भ्रमण कर जिलाधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

03:42 PM Dec 07, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को देर रात पैदल भ्रमण कर नगर निगम के वार्ड संख्या 50, 51, 52 और 53 का निरीक्षण किया। इस दौरान छोटी मुखानी, वसंत विहार, गणेश विहार, जेके पुरम, रूपनगर, जज फार्म सहित कई इलाकों में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को बिजली, पानी, सिंचाई गूल, स्ट्रीट लाइट, नालियों पर अतिक्रमण सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

Advertisement

डीएम ने विभागों के अधिकारियों को सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क में आवाजाही बाधित होता और जाम की समस्या बनती है, लोगों के कब्जे के कारण कॉलोनी में जलभराव होता है। डीएम ने राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को सरकारी संपत्ति पर लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए करवाई के निर्देश दिए।

Advertisement

इस दौरान छोटी मुखानी बसंत बिहार में जिलाधिकारी ने देखा कि कॉलोनी में नालिया साफ नहीं की गई है। उनमें कूड़ा और कचरा भरा हुआ है साथ ही नालियों में स्लैप ऊबड़ खाबड़ स्थिति में है जिससे दुर्घटना की संभावना है। जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग और नगर निगम को नालियों की सफाई, स्लैप को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उसके पश्चात जिलाधिकारी को गणेश विहार के लोगों द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में पिछले तीन दिन से लगातार पानी आ रहा है। जबकि अक्सर पेयजल किल्लत बनी रहती है। साथ ही जल संस्थान का लाइनमैन अधिकतर नशे की हालत में रहता है। जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल संस्थान और नलकूप विभाग के अधिकारियों को गणेश विहार की पेयजल समस्या के तत्काल निदान के निर्देश दिए। इसके अलावा लाइनमैन को तत्काल बदलने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार रूपनगर में भी जिलाधिकारी को सिंचाई विभाग की गूल में न सिर्फ कूड़ा कचरा मिला बल्कि आसपास अतिक्रमण भी दिखा, लोगों ने दिखाया कि नाली के बीच से पाइप डालकर फाइबर केबल डाली गई है, जिससे नाली बंद हो जाती है जलभराव होता है, जिस पर उन्होंने सिंचाई विभाग और नगर निगम को नाली की साफ सफाई करवाने और केबल एजेंसी के माध्यम से नाली से पाइप शिफ्ट करवाने के आदेश दिए और मुख्य नगर आयुक्त से कहा कि जल्द अतिक्रमण पर नोटिस देते हुए व्यवस्था सुधारने की कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement

इस दौरान जिलाधिकारी ने कई स्थानों पर पेयजल लाइनों के लीकेज भी देखें। जिसे सड़कों पर गड्ढे भी हो गए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पानी के लीकेज को बंद करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में कई परिवारों के घर के किचन का पानी सीधा सड़क पर आ रही है ऐसे परिवारों को चिन्हित करते हुए कारवाई के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए। जज फार्म में सिंचाई विभाग को नहर की मरम्मत के साथ हो सफाई करने के निर्देश दिए। इसके लिए नगर निगम और राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से सर्व कर कारवाई के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने लाइट, पानी, पार्क, ट्रांसफार्मर बदलवाने, अतिक्रमण हटवाने, पेड़ों की लॉपिंग के साथ कई समस्याएं जिलाधिकारी को बताई, डीएम ने साथ चल रहे विभागीय अधिकारियों की टीम को सभी समस्याओं पर तत्काल समयबद्ध रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मौके पर निवर्तमान मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, ईई लोनिवि अशोक चौधरी, जलसंस्थान रविशंकर लोशाली, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार सहित स्थानीय जनता मौजूद रही।

Advertisement

Viral : व्हीलचेयर पर बैठ विकलांग ने 117 मीटर की ऊंचाई से की बंजी जंपिंग

दुःखद खबर : शादी के 13वें दिन नवविवाहिता की हत्या

Related News