EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Haldwani : रेरा को लेकर किसानों, कॉलोनाइजरों, बिल्डिरों के साथ DM की बैठक

09:45 PM Jan 12, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में किसानों, कॉलोनाइजरों, बिल्डिरों व जनप्रतिनिधियों के साथ रेरा तथा प्राधिकरण के मानकों के सम्बन्ध में बैठक की गई।

Advertisement

बैठक में किसानों, बिल्डिरों, कॉलोनाइजरों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्ताव दिए गए जिनका मूल्यांकन कर उन प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास इस प्रकार का हो जिससे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।

Advertisement

उन्होंने कहा हमें दीर्घकालिक के तौर पर योजनायें बनानी होंगी। उन्होंने कहा कॉलोनियां जहां भी बनाई जाती है सर्वप्रथम हाउसिंग सोसाईटी में जल आपूर्ति और सड़क की सुविधा के लिए सोचना होगा। उन्होंने कहा हल्द्वानी में 70 प्रतिशत पानी नलकूपों के द्वारा भूमि से लिया जा रहा है तथा 30 प्रतिशत पानी गौला नदी से उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही कई स्थानों पर सड़कें इतनी संकरी हैं कि यातायात हेतु सुरक्षित नही हैं, मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था किए बिना आवासीय कॉलोनी बनाने से क्रेता के अधिकार भी प्रभावित होते हैं और धोखाधड़ी की संभावना भी बढ़ती है, यह शहर के सुनियोजित विकास के लिए भी उचित नहीं है।

बैठक में हाउसिंग सोसाईटी को कैसे अच्छी व दीर्घकालिक सुविधायें दें इस पर किसानों, कॉलोनाइजरों, बिल्डिरों ने अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में सदस्यों ने प्राधिकरण के विभिन्न शुल्क को कम करने व सर्किल रेटों में काफी भिन्नता, ईडब्लूएस के साथ ही विभिन्न प्रकार के सुझाव आये जिन्हें सक्षम स्तर पर भेजा जाएगा।

Advertisement

विधायक रामनगर ने कहा कि रामनगर क्षेत्र के 25 गांव फलपट्टी घोषित है, उन क्षेत्रों में लोगों के रोजगार को बढ़ावा देने हेतु होम स्टे की अनुमति के सुझाव दिये जाएं जिससे हमारे फलदार वृक्ष भी सुरक्षित रहेंगे तथा लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

बैठक में काफी सुझाव किसानों, कॉलोनाइजरों, बिल्डिरों द्वारा प्रस्तुत किये गये जिन पर सकारात्मक चर्चा हुई जिलाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक में और सुझावों पर चर्चा की जायेगी तथा समिति अपनी अंतिम रिपोर्ट शासन को प्रेषित करेगी।

Advertisement

बैठक में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, किसान बलजीत सिंह, प्रमोद सिंह तोलिया, ललित जोशी, पूरन चन्द्र भगत के साथ ही अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा के साथ ही किसान, कालोनाईजर उपस्थित थे।

Related News