EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : शादी होते ही दूल्हा पहुंचा जेल, दुल्हन विदा हुई नारी निकेतन

06:28 PM Dec 24, 2023 IST | CNE DESK
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | मानव तस्करी की शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (एएचटीयू) की टीम जब एक घर में छापा मारने पहुंची तो वहां मामला बाल विवाह का निकला। पूछताछ के बाद पता चला कि एक किशोरी की शादी उसकी मां ने यूपी के हाथरस निवासी युवक से करा दी है। पूरी जांच पड़ताल के बाद एएचटीयू की टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ बाल अधिनियम के तहत रिपोर्ट भी दर्ज की है।

Advertisement

बीते शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे एएचटीयू की टीम मुखानी क्षेत्र के पीलीकोठी स्थित जयंतीपुरम के एक घर में पहुंची। यहां एक बंद कमरे में पार्टी चल रही थी। पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि पार्टी शादी की खुशी में थी और शादी एक किशोरी की कराई गई थी। कमरे में लड़का-लड़की पक्ष के लोग और शादी कराने वाला पुरोहित भी मौजूद था।

Advertisement

पूछताछ में पता चला कि हल्द्वानी की रहने वाली एक महिला ने अपनी 16 वर्षीय बेटी की शादी हाथरस निवासी 30 वर्षीय अतुल शर्मा से करा दी थी। पुलिस के मुताबिक किशोरी हल्द्वानी के ही निजी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। इसके बाद टीम ने मकान मालिक, किशोरी की मां और बिचौलिया के खिलाफ बाल अधिनियम में केस दर्ज किया है।

वहीं यूपी के हाथरस स्थित एहन गांव निवासी दूल्हा अतुल शर्मा, उसके परिजन सचिन कुमार और शादी कराने वाले पुरोहित को भी नामजद किया गया है। एएचटीयू प्रभारी एसआई दीपा जोशी ने बताया कि कानूनी तौर पर शादी को शून्य कर दिया गया है। किशोरी को नारी निकेतन और बाकी सभी आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

पति ने छोड़ दिया कैसे करुंगी तीन बेटियों की शादी

एएचटीयू की टीम ने जब किशोरी की मां से पूछताछ की तो वह रो पड़ी। उसने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले उसके पति ने शराब की लत के चलते उसे व उसकी तीन बेटियों को घर से निकाल दिया था। वर्तमान में वह झोपड़ी में बेटियों के साथ रहती है। घरों में झाड़ू-पोछा लगाकर पालन करती है। उसकी परिचित से उसने बेटियों की शादी कराने की बात कही थी। हाथरस में उसकी रिश्तेदारी थी, तो उसने मदद की और वहां से शादी करा दी।

Advertisement

Related News