For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : संस्थाओं के सहयोग से दूरस्थ इलाकों में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

10:30 PM Nov 17, 2023 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   संस्थाओं के सहयोग से दूरस्थ इलाकों में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | जनपद के दूरदराज क्षेत्रों में आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी वंदना ने कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में हंस फाउंडेशन, आरोही, संजीवनी और विलेज चेरिटेबल ट्रस्ट गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में एनजीओ ने भविष्य में संस्था के माध्यम से जनपद के दूरदराज क्षेत्रों में किए जाने वाले स्वास्थ्य गतिविधियों की जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

जिलाधिकारी वंदना ने सीएमओ को निर्देशित किया कि इन संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों से किस प्रकार बेस, महिला और सुशीला तिवारी अस्पताल के मरीजों के दबाव को कम किया जा सके। इसके साथ ही दूर दराज क्षेत्र से आने वाले मरीजों को उनके ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरी चैक अप और जांच सुविधा मिल सके। इस विषय पर संस्थाओं के सहयोग से कार्य कर कार्य योजना बनाई जाए। बैठक में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने पर भी चर्चा की गई।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के लोगों को नजदीकी केंद्रों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाए। बेतालघाट, मालधन, रामनगर के क्षेत्र को इन सुविधाओं से लैस करने पर कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. एम एस गुंज्याल, होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. निशा फर्त्याल के साथ ही संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement