EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : इधर कच्ची शराब के साथ एक दबोचा, उधर वारंटियों की धरपकड़

06:28 PM May 08, 2024 IST | CNE DESK
इधर कच्ची शराब के साथ एक दबोचा, उधर वारंटियों की धरपकड़
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस अपराध व अपराधियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है।

जारी अभियान के तहत आज यहां ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में 30 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किया। वहीं भवाली एवं तल्लीताल पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 02 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट व पुलिस टीम द्वारा टीपी नगर क्षेत्र में चेकिंग की गई। इस दौरान मोहित सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बेलबाबा हरिपुर फुटकुवा हल्द्वानी को 66 पाउच कुल 30 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा-60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट के अलावा कांस्टेबल गगनदीप व तारा सिंह शामिल रहे।

Advertisement

वारंटी हुए गिरफ्तार

भवाली/भीमताल। एसआई प्रेम विश्वकर्मा कोतवाली भवाली के नेतृत्व में चौकी रामगढ़ पुलिस द्वारा न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज हल्द्वानी नैनीताल द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू/धारा 82 सीआरपीसी उद्घोषणा पत्र संबंधित फौजदारी वाद संख्या 6968/20 धारा 138 एनआई एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी शंकर लाल पुत्र केशव लाल निवासी नैकाना तल्ला रामगढ़ चौकी रामगढ़ थाना भवाली जनपद नैनीताल उम्र 45 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

वहीं थाना तल्लीताल में न्यायालय के आदेश के क्रम में फौजदारी वाद संख्या 1126/23 धारा 279 /338 में वारंटी रूप किशोर पुत्र प्रेम वल्लभ निवासी प्रीत बिहार कॉलोनी रुद्रपुर उधम सिंह नगर को उसके घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। वारंटी को न्यायालय पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अ.उ.नि. संदीप नेगी हेड कांस्टेबल हिम्मत लाल शामिल रहे।

Advertisement

Related News