EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : सर्विस सेन्टरों पर वाहनों की धुलाई और नए पानी के कनेक्शन पर तत्काल रोक

05:14 PM Apr 25, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

नैनीताल/हल्द्वानी | गर्मी लगातार बढ़ रही है जिस कारण जल स्रोतों, नदियों, नहरों एवं तालाबों के जल स्तर में निरंतर गिरावट आ रही है, ऐसे में पानी की समस्या से निपटने के लिए जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल, हल्द्वानी, लालकुआं और रामनगर के लिए निर्देश जारी किए है। जारी निर्देश के मुताबिक, अब नए पानी के कनेक्शन पर रोक लगाई गई है, इसके अलावा सर्विस सेन्टरों पर तत्काल प्रभाव से वाहनों की धुलाई पर रोक लगाई जाती है। वहीं जिन भवनों का निर्माण कार्य पहले से चल रहा है उन भवनों को पानी के उपयोग की अनुमति नहीं है।

जारी निर्देश में अधिकारियों से कहा गया है कि, मुख्य एवं पानी सप्लाई लाईनों में अगर लीकेज है तो उसे तत्काल बंद कराया जाये, बावजूद इसके यदि किसी भी पेयजल लाईन में लीकेज पाया जाता है तो जल संस्थान के सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Advertisement

पढ़ें क्या-क्या हैं पाबंदियां

1- नए जल संयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है।
2- पूर्व स्वीकृत भवन निर्माण हेतु जल संयोजनों पर भवन निर्माण प्रतिबन्धित किया जाता है।
3- सर्विस सेन्टरों पर वाहनों की धुलाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इस हेतु मात्र Dry Wash की अनुमति रहेगी, इन प्रयोजन हेतु पानी का उपयोग किये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही के साथ-साथ जल संयोजन विच्छेदित कर दिया जाए।
4- सर्विस कनैक्शन में सीधे टुल्लू पम्प का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसा पाये जाने पर टुल्लू पम्प जब्त कर जल संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही की जाए।
5- पेयजल का उपयोग सिंचाई, धुलाई आदि कार्यों में प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त छत्त की टंकियों से पानी गिरता पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही एवं जल संयोजन विच्छेदित कर दिया जाए।

Advertisement

Related News