EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : मॉर्निंग वॉक पर गए व्यक्ति पर गुलदार का हमला, STH में भर्ती

01:12 PM Dec 07, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

हल्द्वानी | हल्द्वानी के गौलापार में वन्यजीवों के हमले होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार सुबह सुंदरपुर रैकवाल गांव के मानपुर में मॉर्निंग वॉक पर गए एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया। स्थानीय निवासी नीरज रैकवाल ने बताया कि गुलदार के हमले में घायल व्यक्ति को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां घायल का इलाज चल रहा है और घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है। घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

Advertisement

बताया जा रहा की तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज अंतर्गत ये घटना घटित हुई। ग्रामीण किशन सिंह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, इस दौरान गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण किशन सिंह ने गुलदार से काफी देर तक संघर्ष किया, जिसके बाद गुलदार मौके से भाग खड़ा हुआ। वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर घनश्याम सिंह चन्याल ने बताया कि घटना रिजर्व फॉरेस्ट से लगे ग्रामीण क्षेत्र में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गश्त को बढ़ा दी है।

Advertisement

हाथियों की धमक से खौफजदा लोग

वहीं तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा से सटे ग्रामीण इलाकों में अब हाथियों की दहशत शुरू हो गई है। बीती रात गंगापुर कबड्डवाल गांव में हाथियों के झुंड ने नगर निगम की गौशाला की तीन स्थानों से दीवार तोड़ दी। जहां लगभग 300 मवेशियों को रखा गया है। गनीमत यह रही कि हाथियों द्वारा दीवार तोड़ने के बाद भी जानवरों को दीवार टूटने का एहसास नहीं हुआ, नहीं तो सारे जानवर गांव में घुस जाते। दूसरी तरफ हाथी नगर निगम की गौशाला की दीवार तोड़ते हुए ग्रामीण इलाकों में आ धमके, जहां हाथियों ने गेहूं, गन्ना की फसल को बर्बाद कर दिया।

उत्तराखंड : सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, जवानों को हल्की चोटें आई

Advertisement

UP News : दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, पिता और 2 बेटियों समेत 5 की मौत

Advertisement

Related News