हल्द्वानी : शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
05:45 PM Sep 04, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी | पुलिस का एसएसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान लगातार जारी है, इसी क्रम में चेकिंग के दौरान कुँवरपुर चौकी क्षेत्र से तारा भोज पुत्र स्व. पूरन सिंह भोज निवासी मल्ला गोरखपुर तिकोनिया वार्ड न. 19 कुमाऊँ बिहार थाना हल्द्वानी को कुल 48 पव्वे देशी माल्टा मसालेदार शराब व 90 पाउच देशी माल्टा मसालेदार शराब बरामद किया है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में FIR NO. 69/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। टीम में हेड कानि. मलखान सिंह, कानि. उत्तम सिंह शामिल रहे।
Advertisement