For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : छोटा कैलाश मोटर मार्ग पर पिकअप खाई में गिरी; दो की मौत, एक घायल

05:13 PM May 13, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   छोटा कैलाश मोटर मार्ग पर पिकअप खाई में गिरी  दो की मौत  एक घायल
Advertisement

हल्द्वानी | यहां सोमवार को छोटा कैलाश मोटर मार्ग में मर्ची जाली के पास एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। बताया जा रहा है कि हादसा वाहन में तकनीकी खराबी के चलते हुआ।

Advertisement

वाहन के खाई में गिरते ही आसपास से गुजर रहे वाहन सवार और ग्रामीण मदद को पहुंचे, इसी बीच सूचना पर भीमताल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीनों को वाहन से निकाला। दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

हादसे में मृतकों की पहचान 70 वर्षीय बिशन दत्त पांडे पुत्र स्व त्रिलोचन पांडे निवासी भौर्सा और मनीष पडलिया पुत्र खीमानंद निवासी बानना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक धीरज पुत्र कांतिबल्लभ (25 वर्ष) घायल है जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इधर थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि दोपहर के समय एक वाहन सामान लेकर अमृतपुर से छोटा कैलाश की ओर जा रहा था, जिसमें 3 लोग सवार थे। वाहन का उपकरण क्रॉस टूटने से वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि एक घायल है।

Advertisement

Advertisement