EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : क्रिसमस के चलते रहेगा रूट डायवर्जन, घर से देखकर ही निकले

10:31 PM Dec 23, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | क्रिसमस को लेकर हल्द्वानी शहर में 24 से 26 दिसम्बर तक यातायात प्लान में बदलाव के तहत रूट डायवर्जन रहेंगे। रूट डायवर्जन प्लान सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगा। किसमस में आने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालक जो नैनीताल, भीमताल, भवाली एवं मुक्तेश्वर इत्यादि पर्यटक स्थलों में जा रहे है तो डायवर्जन प्लान देखकर ही निकले।

🔸 नैनीताल रोड/भीमताल रोड से आने वाले व बरेली रोड / रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन नारीमन तिराहे से तीनपानी गौला बाईपास रोड का प्रयोग करें।

Advertisement

🔸 नैनीताल रोड/भीमताल रोड से आने वाले व रामनगर/कालाढूंगी की ओर जाने वाले वाहन कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडॉट बाईपास से कालाढूंगी रोड का प्रयोग करें।

🔸 काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एच०एम०टी० मार्ग का प्रयोग करें व नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग का प्रयोग करें।

Advertisement

🔸 आमजनमानस, पर्यटकों एवं वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि यदि आप क्रिसमस मनाने नैनीताल जा रहे है तो निम्न बात का विशेष ध्यान रखे-

🔸 बरेली रोड से आने वाले वाहन तीन पानी बाईपास से होते हुए गोला रोड काठगोदाम को जाएंगे।

Advertisement

🔸 रामपुर रोड से आने वाले सभी वाहन शीतल होटल से डायवर्ट होकर डीबेर गोरा पड़ाव से तीन पानी होते हुए गोलापुर से काठगोदाम को जाएंगे।

🔸 भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक नहीं चलेंगे।

🔸 वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को पंचायत घर से डायवर्ट कर आरटीओ रोड हनुमान मंदिर से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल को भेजा जाएगा।

अतः समस्त नागरिकों, पर्यटकों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि उक्त बातों को ध्यान में रखकर ही क्रिसमस हेतु शहर नैनीताल के लिए घर से निकलें।

नोट : उपरोक्त यातायात प्लान निम्न पर प्रभावी नहीं होगा।

1- स्थानीय निवासियों को उनका आधार कार्ड चेक करने को प्रात सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
2- जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
3- स्थानीय नागरिक यदि अन्य वाहनों से हैं तो उनका आधार कार्ड चेक कर आधार कार्ड स्थानीय होने पर सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
4- लोकल टैक्सियों को भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
5- सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।
6- जिनके व्यापार दुकान आदि नैनीताल शहर में उनको भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

Related News