For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : दि मास्टर्स स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन

08:00 PM Dec 30, 2023 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   दि मास्टर्स स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन
Advertisement

हल्द्वानी | दि मास्टर्स स्कूल पनियाली, हल्द्वानी में आज शनिवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव कार्यक्रम का शानदार समापन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस 27 दिसम्बर को मुख्य अतिथि अक्षय सुयाल एवं नेहा बिष्ट रैकवाल निदेशक अकादमिक उपस्तित थे, विद्यालय के प्रबंधक चन्दन सिंह एवं प्रधानाचार्य रमेश महरा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। आज समापन दिवस पर ग्राम बजनिया हल्दू के ग्राम प्रधान मनीष आर्य एवं नेहा बिष्ट रैकवाल निदेशक अकादमिक उपस्तित थे।

कार्यक्रम प्रारम्भ मधुर ऐठानी ने अतिथियों का स्वागत अपने भाषण से किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में कक्षा -3 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने कदम से कदम मिलाकर परेड का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

Advertisement

इस कार्यक्रम में छोटे बच्चो द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिनमें जंगल डांस, बॉल डांस, योगा और डंबल डांस थे। साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई, जिनमें बॉल इन द बकेट प्रतियोगिता, खो खो, वॉली बॉल, कबड्डी, रेस आदि खेलों का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। विद्यालय के खेल संयोजक जगमोहन सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों का धन्यववाद प्रेषित किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

Advertisement


Advertisement
×