EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : फिर उफान पर आया देवखड़ी नाला, दो कारें बहते-बहते बची

12:13 PM Jul 17, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | बुधवार की तड़के हुई बारिश से एक बार फिर काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। अचानक आए तेज बहाव की चपेट में दो कारें देवखड़ी नाले का शिकार होते-होते बच गईं। जानकारी के मुताबिक दो कारें काठगोदाम की तरफ जा रही थीं। इसी बीच एक कार में एक महिला, दूसरी कार में दो पुरुष सवार थे। दोनों कारें तेज बहाव में फंस गई। दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने लगी लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरिकेडिंग में कार फंस गई थी, किसी तरह दोनों कारों को वहां से निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेतावनी भी जारी की। गनीमत रही किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Advertisement

Advertisement

यदि नाले के पास बैरिकेडिंग नहीं लगी होती हो दोनों कार नाले में बह जाती, प्रशासन द्वारा लगातार यह चेतावनी और लोगों से अपील की जा रही है कि बरसात के दौरान नदी नाले और रपटो के उफान पर आने के दौरान आना और जाना ना करे लेकिन लोग प्रशासन की अपील और चेतावनी को नहीं मान रहे हैं। और उफनाते नाले के दौरान अपने वाहनों से सड़क पर आना-जाना कर रहे हैं। बीते गुरुवार रात को भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान पर था उसी दौरान बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था जिसमें वह अपनी बुलेट समेत बह गया था, जिसका शव प्रशासन को सोमवार को जयपुर बीसा मोतीनगर के पास से बरामद हुआ। ऐसे में लोगों को यह ध्यान रखना होगा जब कभी भी बरसात होती है उसे दौरान नदी नाले और रपटे उफान पर रहते है ऐसे आना-जाना बिलकुल नहीं करना चाहिए।

Advertisement

Related News