हल्द्वानी : संदिग्ध हालात में महिला की मौत, सिटी मजिस्ट्रेट ने सख्ती से पूछा तो मामला निकला गर्भपात का
हल्द्वानी समाचार | वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया। पोस्टमार्टम न कराने की अनुमति लेने पहुंचे परिजनों पर सिटी मजिस्ट्रेट को शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ की। पूछताछ में मामला गर्भपात का निकला। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं मामले में वनभूलपुरा पुलिस जांच कर रही है।
वनभूलपुरा स्थित गौजाजाली क्षेत्र की एक महिला को गुरुवार को उसके परिजन गंभीर हालत में लेकर एसटीएच पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची वनभूलपुरा पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया। जब पोस्टमार्टम कराने की बारी आई तो परिजन पोस्टमार्टम न कराने पर अड़ गए। इसके बाद परिजन यही अनुमति लेने सिटी मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे। शक होने पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि मामला गर्भपात का था। महिला गर्भवती थी।
ससुराल वाले गौजाजाली की रहने वाली किसी महिला के पास उसका गर्भपात कराने ले गए थे। हालांकि महिला ऑपरेशन ठीक से नहीं कर पाई और गर्भवती के रक्तस्राव शुरू हो गया। घबराकर परिवार वाले एसटीएच लेकर पहुंचे जहां महिला को मृत घोषित कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शक होने पर एई को गौजाजाली भेजा गया, लेकिन वहां पूर्व से सील क्लीनिक बंद मिला। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने वनभूलपुरा एसओ को जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।