For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : शादी की है पत्नी है मेरी...किन्नर के प्यार में दीवाने युवक ने पिता-भाई को पीटा

11:39 AM Feb 19, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   शादी की है पत्नी है मेरी   किन्नर के प्यार में दीवाने युवक ने पिता भाई को पीटा
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement


हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी से अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को किन्नर से प्यार हो गया। युवक ने किन्नर से शादी कर ली और फिर घर से चला गया। उसे रोकने पहुंचे पिता और भाई से युवक की जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया।

दरअसल, हल्द्वानी निवासी एक युवक युवक को किन्नर से प्यार हो गया। इसके बाद उसने किन्नर के साथ शादी भी कर ली। किन्नर से शादी की और उसके साथ घर से निकल गया। इधर परिजनों को इसकी भनक लगी तो शनिवार रात युवक के पिता और दो भाई उसे रोकने के लिए पीछे दौड़े। इस दौरान उन्होंने सिंधी चौराहे के पास युवक को पकड़ लिया। इस बीच युवक ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि ‘मैंने शादी की है इससे। यह मेरी पत्नी है।’ युवक के पिता और भाइयों ने जब उसे जबरन घर ले जाने की कोशिश की तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी।

इसी बीच स्थानीय लोगों ने शोर-शराबा सुनकर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जब देखा तो पिता-पुत्र एक-दूसरे को पीट रहे थे। पास में खड़ा किन्नर भी गाली-गलौज कर रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। कुछ देर बाद युवक किन्नर के साथ चला गया और उसके पिता व भाई घर लौट गए। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया था। किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement