गरुड़: एक माह से हैंडपंप खराब, जल संस्थान बेसुध
✍️ पानी के लिए तरस रहे व्यापारी व क्षेत्र के लोग
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: गरुड़ बाजार में एक माह से हैंडपंप खराब पड़ा है। जिससे व्यापारी व राहगीर पानी के लिए तरस रहे हैं। दूसरी तरफ आलम ये है कि एक माह से जल संस्थान को सुध लेने की फुर्सत नहीं है। आक्रोशित व्यापारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
गरुड़ बाजार में कौसानी टैक्सी स्टैंड के पास स्थित हैंडपंप एक माह से खराब पड़ा है। जिससे व्यापारियों, राहगीरों व यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। व्यापारी दूरदराज क्षेत्रों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। चाय-पानी के दुकानदारों व होटल व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। व्यापार संघ के मीडिया प्रभारी मोहनदा, दीवान नेगी, हरीश जोशी, नंदकिशोर कांडपाल आदि व्यापारियों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने जल संस्थान के जेई, एई से फोन करके सूचना देनी चाही, लेकिन वे फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अविलंब जेई व एई को गरुड़ से हटाने व शीघ्र हैंडपंप को दुरस्त करने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र हैंडपंप से पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।