For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: चाकू लेकर घर घुसा और युवक पर जानलेवा हमला किया

04:52 PM Aug 15, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  चाकू लेकर घर घुसा और युवक पर जानलेवा हमला किया
Advertisement

✍️ युवक पर चाकू से 4—5 वार किए, जान से मारने की धमकी दी
✍️ सूचना पर पहुंची पुलिस और आरोपी को गिरफ्तार, चाकू बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले की रानीखेत कोतवाली अंतर्गत पिलखोली गांव के एक घर में बागेश्वर जिले का निवासी एक व्यक्ति घुसा और उसने 18 वर्षीय युवक से गाली—गलौच करते हुए उस पर चाकू से 4—5 वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंची और जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा कायम किया है।

Advertisement

गत दिवस कोतवाली रानीखेत अंतर्गत ग्राम पिलखोली निवासी इंद्रजीत नेगी ने कोतवाली रानीखेत में तहरीर दी। जिसके अनुसार केदार सिंह मर्तोलिया पुत्र कल्याण सिंह मर्तोलिया निवासी ग्राम फरसाली, थाना तहसील कपकोट, जिला बागेश्वर चाकू लेकर उनके घर पहुंचा और इंद्रजीत के 18 वर्षीय पुत्र जतिन के साथ गाली—गलौच की। इसके बाद चाकू से जतिन के कमर व पसलियों में 4—5 वार कर उसे घायल कर दिया। उनके पुत्र को गंभीर रुप से घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। यह भी बताया है कि आरोपी केदार सिंह पूर्व में उनके मकान पर किराये पर रहता था।

इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। कोतवाली रानीखेत में धारा 109/352/351(2)/333 भारतीय न्याय संहिता व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम केदार सिंह मर्तोलिया एफआईआर पंजीकृत है। जिसकी विवेचना प्रचलित है।

Advertisement


×