For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: होशियारी खूब दिखाई, मगर पुलिस के आगे नहीं चली, 175 टिन पकड़ा

09:37 PM Aug 06, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  होशियारी खूब दिखाई  मगर पुलिस के आगे नहीं चली  175 टिन पकड़ा
Advertisement

✍️ तरकीब ऐसी लगाई थी कि पीछे से कैंटर खाली प्रतीत हो
✍️ चालक व परिचालक वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत एक कैंटर में बड़ी होशियारी से हो रही लीसा तस्करी का पर्दाफाश हो गया। होशियारी ये थी कि चकमा देने के लिए एक कैंटर के डाले में चैंबर बना डाला, ताकि पीछे से कैंटर खाली प्रतीत हो। इस चैंबर से अवैध रुप से रखा 175 टिन लीसा निकला। पुलिस ने आज तड़के यह मामला पकड़ा। मामले में चालक व परिचालक गिरफ्तार हो गए।

Advertisement

मामला थाना लमगड़ा का है। जहां पुलिस टीम को 175 टिन अवैध लीसा बरामद करने में कामयाबी मिली। आज तड़के थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना गेट के पास चेकिंग की, तो कैंटर संख्या यूके 14 सीए 1096 को चेक किया, लेकिन कैंटर खाली पाया गया। गहनता से गौर करने पर कैंटर के डाले की कुल लंबाई व अंदर से खाली जगह की लंबाई में अंतर मिलने से शक हुआ। कारण जानने पर पता चला​ कि कैंटर के डाले में एक बंद चैंबर बना मिला। इस चेंबर में कुल 175 टिन व दो ड्रम लीसा बरामद हुआ। अवैध रूप से लीसा ले जाने पर कैंटर चालक व परिचालक को भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना लमगड़ा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में चालक व परिचालक ने बताया कि यह लीसा काफलीखान दन्या के बसंत पाण्डे का है, जिसे काफलीखान से भरवाया और उन्हें ये लीसा हल्द्वानी पहुंचाना था। गिरफ्तार आरोपियों में कमल सिंह मेहता पुत्र गोपाल सिंह, निवासी दल्लेख, नेपाल हाल पता वाहन स्वामी का घर कैलाश चन्द्र जोशी, डहरिया मुखानी हल्द्वानी व दीवान रामपुत्र जोगा राम निवासी चंगेठी भनोली, अल्मोड़ा शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी समेत हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, देवराज सिंह व यशवंत सिंह व कांस्टेबल केशव सिंह शामिल थे।

Advertisement


Advertisement
×