अल्मोड़ाः हेल्थ एंड हाइजेनिक विषयक प्रशिक्षण आयोजित
05:16 PM Mar 19, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला मुख्यालय के नजदीकी राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा के सहयोग से सेम कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व फंड के तहत हेल्थ एंड हाइजेनिक विषयक एक दिनी प्रशिक्षण आयोजित किया गया और विद्यालय की छात्राओं को रियुसेबल सेनेट्री पैड का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सहयोग स्टार ग्लोबल सोसायटी अल्मोड़ा द्वारा किया गया।
इस मौके पर स्टेट बैंक अल्मोड़ा से प्रबंधक मानव संसाधन पूजा, इशा केशरवाल, सुस्मिता सिंह, राजकीय इण्टर कॉलेज हवालबाग के प्रधानाचार्य संजय पाण्डे, सुमन पाठक, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, सुनीता बोरा, मोनिका जोशी, योगिता तिवारी, मथुरा पांगती, स्टार ग्लोबल सोसायटी से राम सिंह बिष्ट एवं राजेंद्र रौतेला एवं विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।