सीएचसी सुयालबाड़ी में लगा स्वास्थ्य शिविर, तीन दर्जन से अधिक मरीजों ने उठाया लाभ
📌 प्रभारी चिकत्साधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह ने किया संचालन
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में तीन दर्जन से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। आस—पास के इलाकों से आए तमाम ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
सीएचसी सुयालबाड़ी में आयोजित शिविर में ग्रामी छीमी, मटेला, बसगांव, सुयालबाड़ी, मनर्सा, चौंसली, सिरसा, नैनीपुल, चोपड़ा, सुयालखेत, गंगरकोट से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान कुल 38 मरीज देखे गए। जिसमें बुखार, शरीर में दर्द, बीपी, शूगर के मरीजों का इलाज बिना किसी शुल्क के किया गया। साथ ही मरीजों की खून की जांच भी की गयी।
कैंप का संचालन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में हुआ। जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल, डॉ भूमि, दंत चिकित्सक डॉ शिखा गोयल, डेंटल हाजिनिस्ट दीपा पांडे, फार्मासिष्ट सुधीर कुमार, नर्सिंग अधिकारी कमलेश कुमार एवं आरती, एएनएम हरूली सुयाल एवं भावना नेगी, लेब सहायक अनीता चौहान एवं चम्पा, वार्ड बाॅय बसंत कुमार, खीमानन्द सुयाल
पर्यावरण मित्र नरेश कुमार, पीआरडी भोपाल सिंह नेगी एवं क्षेत्र की आशाओं के द्वारा सहयोग किया गया।