सीएचसी सुयालबाड़ी में फ्री मेडिकल कैंप में मरीजों का हेल्थ चेकअप
07:39 PM Dec 24, 2024 IST | Deepak Manral
✒️ शूगर, खून, बीपी आदि की जांच
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुरोध तथा मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बीपी, शूगर, खून आदि की जांच की गई। साथ ही ई.सी.जी. आदि भी किए गए। हैल्थ कैंप में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ नरसिंह अधिकारी आशा, आरती व कमलेश, फार्मेसी अधिकारी सुधीर कुमार वर्मा, लैब तकनीशियन अनीता चौहान व चंपा जीना, दंत स्वास्थ्य निरीक्षक दीपा पांडे, वार्ड बॉय बसंत कुमार उप्रेती और संबंधित क्षेत्र के आशा कार्यकर्ती व अन्य उपस्थित थे। शिविर में कुल 34 मरीजों की जांच हुई। बीपी व शूगर के 26 तथा 07 लोगों के खून की जांच की गई।