EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

भारी बारिश : क्वारब के पास टूटा पहाड़, हाईवे जाम, दुकनों में घुसा मलबा

06:20 PM May 22, 2024 IST | CNE DESK
क्वारब के पास टूटा पहाड़
Advertisement

CNE REPORTER SUYALBARI | अल्मोड़ा-नैनीताल जनपद के समावर्ती इलाकों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त—व्यस्त हो गया है, अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में क्वारब के पास पहाड़ टूटने से तमाम मलबा सड़क पर आ गया है। जिससे सड़क के दोनों ओर करीब डेढ़ घंटे जाम लग गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जेसबी व भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाया गया। फिलहाल ट्रैफिक को यहां वनवे कर दिया गया है।

मकान—दुकानों में घुसा मलबा

क्वारब के पास टूटा पहाड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे से अल्मोड़ा—नैनीताल के सीमावर्ती क्षेत्र क्वारब में जबरदस्त बारिश हुई। बारिश का यह क्रम शाम 4:30 बजे तक जारी रहा। तेज बारिश के चलते आपदा जैसे हालात पैदा हो गए। क्वारब के पास पहाड़ टूटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया। आस—पास की दुकानों व मकानों में पानी के तेज बहाव के साथ मलबा घुस आया। जिससे अफरा—तफरी का माहौल हो गया।

Advertisement

मकान—दुकानों में घुसा मलबा

हाईवे में कई जगह मलबा आने की सूचना

क्वारब पुल के पास पहाड़ टूटने से जबरदस्त जाम लग गया। अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में कई जगह मलबा आने की सूचना है। इधर सूचना मिलने पर खैरना से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। क्वारब पुलिस के जवान भी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

जेसीबी की मदद से किसी तरह सड़क से मलबा हटवाया गया, फ़िलहाल जाम को खोला गया है। हालांकि यातायात अभी भी वन वे बना हुआ है। मौके पर क्वारब पुलिस के आनंद राणा, गोपाल बिष्ट तथा एसडीआरएफ खैरना से आएराम सिंह बोरा, जगमोहन, शेखरउपाध्याय, रणजीत आदि मौजूद हैं।

Advertisement

क्वारब के पास टूटा पहाड़

दुकानों व मकानों में घुसा मलबा

यहां लगभग दो घंटों की जबरदस्त बारिश के बाद क्वारब के पास पहाड़ टूटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया और दुकानों व मकानों में पानी के तेज बहाव के साथ मलबा घुस आया। जिससे यहां ग्राम प्रधान पति पूरन सिंह लटवाल की किराना की दुकान में लाखों का नुकसान हो गया है, दुकान में रखा सभी सामान मलबे की भेंट चढ़ गया। ग्राम प्रधान नीमा देवी ने एनएच के कार्यों में असंतोष जताया है। इधर पट्टी पटवारी ललित मोहन ने मौके पर जाकर मुआयना किया। हुए नुकसान की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी विपिन पंत कोश्याकुटौली को भेजेंगे।

Advertisement

Related News