For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: इधर अंग्रेजी, तो उधर देशी मदिरा पकड़ी

03:35 PM Mar 01, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  इधर अंग्रेजी  तो उधर देशी मदिरा पकड़ी
Advertisement

✍🏿 पुलिस की पैनी निगाह, दो धंधेबाज हुए गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में मादक पदार्थों की​ बिक्री व तस्करी पर पुलिस की पैनी निगाह है। पुलिस तस्करों व धंधेबाजों पर नजर रखे हुए है। तभी आए दिन ऐसे लोग पकड़ में आ रहे हैं। इसी सिलसिले में चौखुटिया व धौलछीना थाना पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में शराब बरामद की है और दो लोग गिरफ्तार हुए हैं।
चौखुटिया में अंग्रेजी मदिरा बरामद

Advertisement

जिले के थाना चौखुटिया अंतर्गत थानाध्यक्ष पुलिस टीम ने चौकी मासी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पटलगांव के पास 01 व्यक्ति से 120 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद किए। अवैध रुप से शराब की तस्करी करने पर आरोपी चंदन सिंह पुत्र स्व. दीवान सिंह, निवासी ग्राम असेटी, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृज मोहन भट्ट व हेड कांस्टेबल नासिर हुसैन, कांस्टेबल नवीन गिरी शामिल रहे।
धौलछीना में देशी शराब पकड़ी

दूसरा मामला थाना धौलछीना का है। जहां पुलिस ने जमरानी-बैण्ड के पास चेकिंग के दौरान नन्दन सिंह पुत्र रूप सिंह, निवासी-ग्राम खांकरी, कनारीछीना, थाना धौलछीना के कब्जे से 02 पेटी में 96 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का बरामद की, जो अवैध रुप से तस्करी की गई थी। आरोपी नन्दन सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेंद्र नेगी व कांस्टेबल धनी राम शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×