For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 93.16, तो इंटर का 91.78 फीसदी रहा

03:41 PM Apr 30, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 93 16  तो इंटर का 91 78 फीसदी रहा
Advertisement

✍️ जनपद से हाईस्कूल में 6788 में से 6324 तथा इंटर में 6023 में से 5528 परीक्षार्थी सफल

Advertisement
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा—2024 का अल्मोड़ा जनपद में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 93.16 प्रतिशत तथा इंटर का परिणाम 91.78 फीसदी रहा। हाईस्कूल में जिले से 6788 में से 6324 परीक्षार्थी और इंटर में 6023 में से 5528 परीक्षार्थी सफल रहे।

Advertisement

जनपद में इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 6838 छात्र—छात्राएं पंजीकृत थीं। इनमें से 6788 छात्र—छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। जिनमें से 6324 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में शामिल 3230 बालकों में से 2961 और 3558 बालिकाओं में से 3363 ने सफलता पाई है। अल्मोड़ा जनपद का इस बार हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षाफल 93.16 प्रतिशत रहा है। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 6072 छात्र—छात्राएं पंजीकृत थीं। इनमें से 6023 छात्र—छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। जिनमें से 5528 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में शामिल 2701 छात्रों में से 2423 और 3322 छात्राओं में से 3105 ने सफलता पाई। अल्मोड़ा जनपद का इस बार परिषदीय इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षाफल 91.78 प्रतिशत रहा है।

Advertisement
Advertisement