For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड : मात्र 09 हजार में बेच दिया ईमान, सहायक महाप्रबंधक घूस लेते गिरफ्तार

07:24 PM Aug 17, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   मात्र 09 हजार में बेच दिया ईमान  सहायक महाप्रबंधक घूस लेते गिरफ्तार
सहायक महाप्रबंधक घूस लेते गिरफ्तार
Advertisement
















हल्द्वानी। विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में काशीपुर रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी 09 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक हेम चन्द्र पांडे के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी को शिकायतकर्ता से 9 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसकी 03 अनुबन्धित बसों के सुचारु रूप से संचालन के लिये 3,000 रूपये प्रति बस के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। वह रिश्वत नहीं देना चाहता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है।

Advertisement

उक्त शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर नियमानुसार ट्रैप टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आज शनिवार को अनिल कुमार सैनी सहायक महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर निवासी निकट प्राईमरी स्कूल केशवनगर थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की टीम द्वारा रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

अभियुक्त के आवास की खाना तलाशी की जा रही है व पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

आप भी कीजिए भ्रष्टों की शिकायत

यदि कोई अधिकारी आपसे अनुचित रूप से रुपयों की मांग करता है तो आप चुप न बैठें। तत्काल उसकी शिकायत करें। सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर.1064 एवं हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन द्वारा यह अपील आम जनता के नाम जारी की गई है।

Advertisement

×