EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: पपरसली—भुल्यूड़ा सड़क का काम शुरु होने की उम्मीद जगी

09:51 AM Sep 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ विनय किरौला के नेतृत्व में ग्रामीणों की हुंकार का असर
✍️ विभागों ने संयुक्त निरीक्षण कर तकनीति बाधा दूर की

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के निकटस्थ पपरसली—भुल्यूड़ा मोटरमार्ग के लटके कार्य को शुरु करने की मांग पर अड़े क्षेत्रीय ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए लोनिवि, वन विभाग, वन निगम व राजस्व की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया और आपसी समन्वय से सड़क निर्माण में आड़े आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर किया। जिससे अब उम्मीद की जा रही है कि सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरु होगा। निरीक्षण में सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में कई ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पपरसली-भुल्यूड़ा मोटरमार्ग के लटके निर्माण को शुरु करने के लिए गत दिनों धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता का घेराव किया था। इस दौरान वार्ता में तय हुआ ​था कि सड़क निर्माण में आड़े आ रही तकनीकी बाधा को दूर करने के लिए लोनिवि, वन विभाग, वन निगम व राजस्व विभाग का संयुक्त निरीक्षण होगा। इसके बाद सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। इसी वायदे के मुताबिक लोनिवि के सहायक अभियंता समेत संबंधित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने संयुक्त रुप से गत दिवस निरीक्षण किया। इस मौके पर इन विभागों ने सामजंस्य बिठाकर सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर लिया गया है। मौके पर सहायक अभियंता लोनिवि ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि 28 सितंबर यानी आज से सड़क में जॉब व पिलर लगाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इसके बाद वन विभाग के स्तर की कार्रवाई होगी।

Advertisement

मंच के संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरु करने के लिए एक निश्चित तिथि मांगी, तो लोनिवि व वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सर्वे की रिपोर्ट तैययार कर उच्च अधिकारियों से रायशुमारी की जाएगी। इसके बाद तिथि निर्धारित होगी। श्री किरौला ने आगाह भी किया कि यदि इस कार्य में विलंब हुआ, तो आंदोलन निश्चित होगा। इस मौके पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी समेत विनय किरौला के साथ जीवन सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, मोहित बिष्ट, गौरव बिष्ट, सागर बिष्ट, विजय बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, शुभम बिष्ट, विजेंद्र बिष्ट, मयंक बिष्ट, अजय बिष्ट, पवन बिष्ट, मोहित बिष्ट, सौरभ बिष्ट आदि कई ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।

Advertisement

Related News