EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, मां और बेटे की दर्दनाक मौत

01:34 PM Dec 16, 2024 IST | Deepak Manral
भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, मां और बेटे की दर्दनाक मौत
Advertisement

📌 बिल्ली के बच्चे को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। तड़के सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में मां—बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर बेलबाबा के पास सड़क पार कर रही एक बिल्ली को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर घायल हो गया।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार सवाना परवीन उम्र 45 वर्ष पत्नी मोहम्मद आरिफ निवासी बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 और उसका बेटा अब्दुल योजान उम्र 15 वर्ष मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे। तभी बेलबाबा मंदिर के समीप अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा गुजरा, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग काट दिया।

Advertisement

स्पीड ज्यादा होने की वजह से कार असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में कार चालक भी घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। इधर घटना के बाद से मृतकों के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement

Related News