श्रीनगर की डल झील में हाउसबोट जले, तीन की मौत
श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील पर पांच हाउसबोट में शनिवार सुबह आग लग गई। हादसे में तीन बांग्लादेशी टूरिस्ट की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने यहां बताया कि शनिवार को टूरिस्ट के शव झील के घाट नौ के पास जले हुए हाउसबोट के मलबे से निकाले गए।
पुलिस ने कहा कि जान गंवाने वाले तीन टूरिस्ट में अनिन्दया कौशल, मोहम्मद मोइनुद और कोई दास गुप्ता थे। ये सभी बांग्लादेश के थे। वे हाउसबोट सफ़ीना पर ठहरे थे, जो आग में जलकर खाक हो गया।
आग ने हाउसबोट के साथ लगी झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हीटिंग उपकरण में खराबी के कारण तड़के एक हाउसबोट में आग लग गई। आग ने आसपास के चार और हाउसबोटों को भी चपेट में ले लिया।
DNA सेंपल लिए
अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों की पहचान करने के लिए उनके DNA सेंपल लिए गए। हाउसबोट संचालकों के रिकॉर्ड के अनुसार वे बांग्लादेश से थे और उनमें एक महिला भी शामिल थी। अधिकारियों ने कहा कि शवों को सौंपने से पहले पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के DNA सेंपल के जरिए उनकी पहचान की जाएगी।
सुबह करीब सवा पांच बजे लगी आग में करोड़ों रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों, फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सर्विस की कोशिशों से आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के सीनियर डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद ऐजाज और पर्यटन विभाग के सीनियर अधिकारियों ने हादसे वाली जगह का दौरा किया और जल गए हाउसबोटों को फिर से बनाने में हर संभव मदद का भरोसा दिया।
KCCI ने की मदद की मांग
कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KCCI) ने भी आग की घटना पर दुख जताया। KCCI के अध्यक्ष जावीद अहमद टेंगा ने एक बयान में LG के नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर प्रशासन से नुकसान का आकलन करने और पीड़ितों के पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिए नैतिक मदद और मुआवजा देने का आग्रह किया। इसने जले हुए हाउसबोटों को फिर से बनाने के लिए जल्द परमिशन और जल्द से जल्द आवश्यक मात्रा में लकड़ी मुहैया कराने की भी मांग की।
अप्रैल 2022 में सात हाउसबोट जले थे
डल और निगीन झीलों पर खड़ी हाउसबोटों में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना थी। अप्रैल 2022 में शहर के बाहरी इलाके में विदेशी टूरिस्ट के बीच लोकप्रिय निगीन झील पर लगी आग में सात हाउसबोट जलकर खाक हो गए। हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं आई।