अल्मोड़ा: पति—पत्नी ने नौकरी दिलाने के नाम पर की थी डेढ़ लाख ठगी
✍️ देघाट की महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत, पुलिस ने ठगों का पता लगाया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: करीब 04 माह पूर्व नौकरी लगाने के नाम पर अल्मोड़ा जिले की एक महिला से लगभग 01.48 लाख रुपये धोखाधड़ी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया। यह ठगी करने वाला गाजियाबाद निवासी दम्पति निकला। जिनका पता लगाकर पुलिस ने उन्हें नोटिस तामील कराया है।
मामले के मुताबिक अल्मोड़ा जनपद के देघाट क्षेत्र के गांव पपड़िया निवासी महिला इन्दू ने शिकायत दर्ज करायी कि 13 मई 2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर गुरुनानक स्कूल मसूरी में नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया और उसके साथ 1,48,930 रुपये की धोखाधड़ी कर दी। इस शिकायत पर थाना देघाट में पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरु की। मामले के पर्दाफाश के लिए थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई। गहन पड़ताल कर ठगी के आरोपी विक्रम पुत्र भगत सिंह व गीता देवी पत्नी बिक्रम सिंह निवासीगण रेलवे रोड घनश्याम गंज खलमंडी, निकट सत्यवती धर्मशाला, कोतवाली बड़ौत, जनपद बागपत हाल निवासी डबास रोड अर्थला थाना साहिबाद, जिला गाजियाबाद को धारा 420/120बी भादवि में धारा 35 बीएनएस के तहत शर्तों का पालन करने व अभियोजन की कार्यवाही के दौरान ससमय न्यायालय मे उपस्थित होने की हिदायत देकर नोटिस तामील कराया गया।