For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

मरीज के लिए 'दिल' लेकर दौड़ी हैदराबाद मेट्रो, 13 मिनट में तय किया 13 KM का सफर

06:11 PM Jan 18, 2025 IST | CNE DESK
मरीज के लिए  दिल  लेकर दौड़ी हैदराबाद मेट्रो  13 मिनट में तय किया 13 km का सफर
Advertisement

हैदराबाद | ऑर्गन ट्रांसप्लांट के दौरान किसी की जान बचाने के लिए अकसर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाता है। इसके तहत, सड़क पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाता है और एम्बुलेंस को तेजी से निकलने की अनुमति दी जाती है। हैदराबाद में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, लेकिन इस बार एम्बुलेंस की जगह मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल किया गया। जी हां, हैदराबाद मेट्रो रेल ने एक डोनर के हार्ट को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया। इसकी मदद से 13 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 13 मिनट में तय की गई, जिसमें 13 स्टेशनों को पार किया गया। वीडियो Link

Advertisement

हैदराबाद मेट्रो रेल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह ग्रीन कॉरिडोर 17 जनवरी को रात 9:30 बजे बनाया गया था। इस कॉरिडोर से एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से डोनर के हार्ट को लाकड़ी-का-पुल इलाके में स्थित ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इससे समय रहते हुए किसी की जान बचा ली गई।

बयान में यह भी कहा गया है कि ग्रीन कॉरिडोर बनाने के कारण इस जीवन रक्षक मिशन को समय पर पूरा किया जा सका। हैदराबाद मेट्रो रेल, डॉक्टरों और अस्पताल अधिकारियों ने मिलकर सावधानीपूर्वक योजना बनाई और समन्वय स्थापित किया, जिसके कारण यह प्रयास सफल हो सका। यह सब डॉक्टरों की निगरानी में किया गया।

एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (एलएंडटीएमआरएचएल) ने भी एक बयान जारी कर कहा कि वह आपातकालीन सेवाओं के लिए अपने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके समाज के कल्याण में योगदान देने के लिए हमेशा तैयार है।

Advertisement

Advertisement