EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

यूपी के नए गृह सचिव बनाए गए IAS दीपक कुमार

05:43 PM Mar 19, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

लखनऊ | IAS दीपक कुमार यूपी के नए गृह सचिव बनाए गए हैं। UP Government ने 3 IAS अफसर मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। जिसमें से दीपक के नाम पर मुहर लगाई गई। 24 घंटे पहले चुनाव आयोग ने गृह सचिव संजय प्रसाद को पद से हटाने के आदेश दिए थे।

Advertisement

दीपक मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। वह 1990 बैच के IAS अफसर हैं। दीपक के पास मौजूदा समय में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा का चार्ज है। दीपक जालौन, गौतमबुद्धनगर, अयोध्या, कानपुर समेत कई जिलों के डीएम रह चुके हैं।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, उन्हें गृह सचिव बनाने के पीछे उनकी साफ छवि है। दीपक के पास अर्बन डेवलपमेंट जैसे विभाग का भी चार्ज रहा है। जहां पर इन्होंने केंद्र-राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया था।

संजय प्रसाद को क्यों हटाया गया था ?

संजय प्रसाद को हटाने के पीछे कारण बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ ही गृह विभाग का भी चार्ज है। इसके साथ ही, सूचना के प्रमुख सचिव के पद पर भी तैनात हैं। एक साथ संजय प्रसाद के पास 3 प्रमुख चार्ज होने के कारण ही गृह विभाग का चार्ज हटाया गया है।

Advertisement

Related News