For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड के नए गृह सचिव होंगे आईएएस दिलीप जावलकर

06:15 PM Mar 19, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड के नए गृह सचिव होंगे आईएएस दिलीप जावलकर
IAS Dilip Jawalkar
Advertisement

देहरादून | आईएएस दिलीप जावलकर उत्तराखंड के नए गृह सचिव होंगे। चुनाव आयोग ने तीन नामों के पैनल में से जावलकर के नाम पर मुहर लगाई है। IAS Dilip Jawalkar सचिव वित्त का दायित्व देख रहे हैं। आयोग के निर्देश पर सचिव Shailesh Bagauli से प्रभार हटाया गया था।

Advertisement

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटा दिया था। इसके बाद नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया। जिसके बाद आयोग नए गृह सचिव पर निर्णय लिया।

Advertisement

आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली सचिव गृह के साथ ही कारागार व मुख्यमंत्री के सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी गृह विभाग की होती है, लेकिन चुनाव के दौरान गृह विभाग की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।

बताया गया कि गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने का एक कारण ये भी है कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी सचिव हैं। मुख्यमंत्री का सचिव या प्रमुख सचिव किसी भी आम चुनाव में ऐसे पद पर नहीं रह सकता, जो चुनाव प्रक्रिया से सीधे जुड़ा हो।

Advertisement

Advertisement