EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

2027 में कांग्रेस सत्तारुढ़ हुई, तो गैरसैंण स्थाई राजधानी: हरीश रावत

03:08 PM Aug 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ अल्मोड़ा में पत्रकारवार्ता में बोले कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री
✍️ डबल इंजन की सरकार के रहते गांवों से लगातार बढ़ रहा पलायन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अगर साल 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस सत्तारुढ़ हुई, तो गैरसैण राज्य की स्थाई राजधानी बनेगी। उन्होंने धामी सरकार को हर मोर्चे पर​ विफल बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार उत्तराखंडियत को समाप्त करने पर तुली है। यह बात कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज शुक्रवार को यहां एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।

Advertisement

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पूर्व में उनकी सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा भवन के साथ ही मंत्रियों व विधायकों के आवासों का निर्माण कराते हुए राजधानी का ढांचा खड़ा किया और कुछ विभाग भी खोले। यहां तक कि सचिवालय के लिए 57 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। जिसका टेंडर होना था, लेकिन सरकार बदलने से वह धन आज भी पीएलए में पड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जाने के बाद भाजपा सरकार ने गैरसैंण में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगाई। श्री रावत ने कहा कि जब वे गैरसैंण गए, तो उन्हें जगह—जगह ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण लिखे बोर्ड अवश्य दिखाई दिए, लेकिन ग्रीष्मकालीन राजधानी में आज न तो एसडीएम बैठ रहा है और न ही तहसीलदार।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री रावत ने आरोप लगाया कि हमारी पहचान उत्तराखंडियत से है, लेकिन भाजपा सरकार उस पहचान को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर कर रही है तथा उत्तराखंडियत की जड़ों को समाप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बाजजूद प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की हालत खराब है, जिसके कारण गांवों से पलायन लगातार बढ़ रहा है। स्पष्ट किया कि अगर वर्ष 2027 में कांग्रेस सत्ता में आई, तो गैरसैंण उत्तराखंड की स्थाई राजधानी तो होगी ही, साथ ही मुख्यमंत्री भी गैरसैण में ही बैठेंगे। आरक्षण के मुद्दे पर देश में चले आंदोलन के बाबत उन्होंने उच्चतम न्यायालय व केंद्र सरकार से सामाजिक न्याय व संविधान में आरक्षण के तहत उन लोगों की भावनाओं को समझने तथा उस पर मंथन कर निर्णय लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज देश में आरक्षित पद रिक्त पड़े हैं, जिससे उद्धेलित होकर वह वर्ग सड़कों पर उतरा था, इसलिए सरकार को उनकी भावनाओं को समझना चाहिए। नगर निकायों के चुनावों को टाले जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायती प्रणाली को पटरी से उतार दिया है, जो निंदनीय है। श्री रावत ने सरकार से जातीय जनगणना जल्द कराने की भी मांग की।

Advertisement

पूर्व सीएम रावत ने महिलाओं व युवाओं से कहा कि आज प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार है। भाजपा सरकार में क्या हो रहा है, यह सब देख रहे हैं। उन्होंने महिलाओं व युवाओं से कांग्रेस में जुड़ने की अपील करते हुए नगर व जिलों में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने दावा किया कि बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीत दर्ज करेगी, लेकिन सरकार चुनाव कराने में डर रही है। इसलिए बदरीनाथ उपचुनाव को भी टाला जा रहा है। एक सवाल के जवाब में श्री रावत ने कहा कि सरकार के अच्छे कामों की तारीफ होनी चाहिए। कांग्रेस में गुटबंदी व अलग—अलग खेमों को लेकर के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हैं और कुछ समय में सभी एकजुटता से कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करेंगे। उन्होंने शराब, खनन, भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था को लेकर धामी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है। प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, जिला महामंत्री गीता महरा, मनोज सनवाल, पीतांबर पांडे, अमरजीत सिंह भाकुनी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News