For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

मुरादाबाद में गोली मारकर मस्जिद के इमाम की हत्या

12:39 PM Jun 11, 2024 IST | CNE DESK
मुरादाबाद में गोली मारकर मस्जिद के इमाम की हत्या
अकरम (फाइल फोटो)
Advertisement

UP News | मुरादाबाद में मस्जिद के इमाम की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे इमाम को कॉल करके घर से बाहर बुलाया। जैसे ही मौलाना बाहर गए हमलावर उन्हें पकड़कर घर के पीछे एक खंडहर में ले गए। वहां गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

Advertisement

घटना कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया गांव की है। गांव के बीच में एक बड़ी मस्जिद है। इसमें रामपुर के चाऊपुरा मसवासी गांव के रहने वाले अकरम 15 साल से इमामत करते थे। गांव में ही उन्होंने घर बना लिया था। पत्नी और 6 बच्चों के साथ रहते थे।

Advertisement

मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे इमाम को किसी ने कॉल करके घर से बाहर बुलाया। मौलाना नीचे उतर कर आए और घर का दरवाजा खोला। उनके बाहर आते ही हमलावर उन्हें पकड़कर घर के पीछे एक खंडहर में ले गए। वहां गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मंगलवार सुबह उनका शव घर के पास में ही खंडहर में पड़ा मिला। सुबह जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ और कटघर पुलिस मौके पर पहुंच गए। शव से थोड़ी दूरी पर 12 बोर का तमंचा पड़ा मिला है। घटना के वक्त पत्नी आमना रामपुर स्थित मायके गई थी। वारदात की सूचना पर घर पहुंची। पुलिस मौलाना की पत्नी से पूछताछ कर रही है।

फोरेंसिक टीम से की जांच पड़ताल

फारेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या किसने और क्यों की यह स्पष्ट नहीं है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया सुबह भैंसिया गांव में इमाम का शव मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार वाले किसी भी तरह की रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि इमाम के पास किन किन लोगों का अधिक उठना बैठना था।

Advertisement

फोन करके बुलाकर सीने में मारी गोली

भैंसिया गांव के प्रधान शान अहमद ने बताया कि घटना मंगलवार को तड़के करीब चार बजे की है। इमाम अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। तभी उनके पास किसी का फोन आया। उसने घर का बाहर आने के लिए कहा। इमाम जैसे ही दरवाजा खोला और नीचे उतरकर आए हमलावर उन्हें पकड़कर ले गए। आरोपितों ने घर के पीछे एक खंडहर में ले जाने के बाद उनके सीने में गोली उतार दी। गोली लगने के मौके पर ही इमाम की मौत हो गई।

कॉल डिटेल खोलेगी हत्या का राज, पत्नी से पूछताछ

इमाम मोहम्मद अकरम की हत्या का राज उनके मोबाइल फोन में आई आखिरी काल से खुलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मंगलवार को तड़के में हत्या के समय उनके पास किसका फोन आया था। किसने उन्हें फोन करके बाहर बुलाया। इसके अलावा पुलिस उनकी पत्नी आमना को पुलिस चौकी काशीपुर तिराहा ले आई है। उनसे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इमाम से किसी की दुश्मनी तो नहीं थी। किन लोगों का उनके पास आना जाना था।

Advertisement

Advertisement